-
Coronavirus Lockdown: कलर्स टीवी के चर्चित रियालिटी शो बिग बॉस में शिरकत कर मशहूर हुईं लोपा मुद्रा राउत अपनी कुछ तस्वीरों के कारण चर्चा में आ गई हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोपा मुद्रा राउत ने तस्वीरें शेयर कर बताया है कि वो इन दिनों कैसे पुराने वक्त को फील कर रही हैं। लोपा मुद्रा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
-
दरअसल लोपा मुद्रा राउत ने एक साथ तीन तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह अखबार पकड़े कैमरे को पोज देती दिख रही हैं।
-
तस्वीरें शेयर करते हुए लोपा ने लिखा- लॉकडाउन के बीच मैं हफ्ते भर पुराना अखबार पढ़ रही हूं ताकि अखबार पढ़ने का फील ले सकूं।
-
लोपा मुद्रा की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लोपा के फैंस को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं।
-
जब से कोरोना भारत में फैला है तब से ही लोपा सोशल मीडिया में इस संक्रमण को लेकर लोगों को सावधान रहने की नसीहत देती आ रही हैं।
-
वह आए दिन कोरोना के खिलाफ फैंस को जागरुक करती दिख जाती हैं।
-
बता दें कि लोपा मुद्रा राउत बिग बॉस 10 में नजर आई थीं। शो में लोपा काफी आगे तक गई थीं। लोपा शो तो नहीं जीत पाई थीं लेकिन वह लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई थीं।
-
बता दें कि लोपा ब्यूटी क्वीन भी रह चुकी हैं। वह फैशन इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं।
